लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोग लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे थे। लखनऊ के मौसम ने शनिवार शाम को अचानक करवट बदली और कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बरसात होते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। शहर में पड़ रही उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली। कई लोग बारिश में भीगते नजर आये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाम को करीब 5:30 बजे हुई झमाझम बारिश से शहर की कई सड़कें लबालब पानी से भर गई। लखनऊ के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
लखनऊ निवासी एक युवक ने बताया कि गर्मी के कारण लोगों की तबीयत खराब हो रही थी लेकिन अब बारिश से काफी राहत मिली है।