Uttar Pradesh: प्रेम का जंजाल बना मौत का जाल, फतेहपुर के सनोज हत्याकांड से पुलिस ने उठाया पर्दा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सनोज हत्याकांड की गुत्थी आखिर सुलझ गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए पूरी साजिश के बारे में बताया। जानिए पूरा माजरा डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2021, 6:10 PM IST

फतेहपुरः पुलिस ने ढाई महीने बाद सनोज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आखिर किस तरह सनोज को प्रेम के जंजाल में अपनी जान गवानी पड़ी। 

यह भी पढ़ेंः यूपी में बढ़ी भीषण आग की घटनाएं, फतेहपुर से लेकर प्रयागराज तक हाहाकार, सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख, देखिये VIDEO 

पुलिस के मुताबिक प्रेमिका ने ही सनोज को मिलने के बहाने गांव के बाहर बुलाया था, और फिर अपने माता पिता के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने सनोज के शव को नहर में फेंक दिया था। ढाई महीने की तफ्तीश के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका और उसके माता पिता गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: अवैध हथियार से लैश दबंगों ने की जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लहूलुहान, दहशत में ग्रामीण 

घटना असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव की थी, जहां 16 जनवरी की सुबह नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला था। शव की पहचान चौहट्टा गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने अपने बेटे सनोज के रूप में की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पृष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सर्विलांश की मदद से अपनी तफ़्तीश तेज की तो असोथर कस्बा की रहने वाली प्रेमिका सुधा पर उसकी शक की सुई गहरा गई। पुलिस ने प्रेमिका सुधा और उसके पिता इग्लेश पासवान और माता शकुंतला देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ेंः यूपी के फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, नहाने गई 20 में से 4 लड़कियां नदी में डूबी, एक की मौत, दूसरी लापता, दो गंभीर

हत्या आरोपी इग्लेश पासवान ने पुलिस को बताया कि मृतक सनोज का उसकी बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब यह बात उसे पता चली तो उसने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर सनोज की हत्या की साजिश रची। जिस पर उसकी बेटी भी राजी हो गई, और फिर उसने फोन कर मिलने के बहाने सनोज को गांव के बाहर बुलाया, जहां उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमिका समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, एटीएम और पैनकार्ड समेत अन्य सामाग्री बरामद कर जेल भेज दिया। 

Published : 
  • 4 April 2021, 6:10 PM IST