Maharajganj: बारिश ने खोली प्रशासन के खोखले वादों की पोल, सड़के हुई बेहाल

एक तरफ बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर इसी बारिश ने प्रशासन और बेहाल सड़कों की पोल खोल दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2020, 7:52 PM IST

महराजगंजः जिले के कोल्हुई कस्बे के सरकारी अस्पताल की सड़कें साफ सफाई अभियान की पोल खोल रही है। जो इस समय बरसात के समय में कीचड़ भरे  तालाब में तब्दील हो चुका है, नालिया पट चुकी है। इस वजह से लोग गिरकर चोटहिल हो रहे है फिर भी कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है।

यह भी पढ़ें: राशन डीलर से परेशान ग्रामीणों ने रोका कमिश्नर का काफिला

आए दिन बरसात में सड़क पर पानी भर जाने से जहां एक तरफ मरीजों को अस्पताल आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय दुकानदार भी कीचड़ में रहने को मजबुर हो गए है, हजारों लोगो का रोज इस रास्ते आना जाना होता है जो मजबूरी में कीचड़ में आते जाते सरकार तो कभी जनप्रतिनिधि को कोस रहे है, फिर भी किसी जनप्रतिनिधि के कानों में जू तक नहीं रेग रही। लोगों का कहना है कि पिछले तीन चार सालों से यह रोड पूरी तरह गड्ढे के तब्दील हो चुका है।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा युवक ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, मची सनसनी

आम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का पानी उछल कर घरों दुकानों में आ जाता है, जिससे गंदगी हो जा रही है। रोड पर पानी भरा होने से मच्छर पनप रहे है जो बीमारी को दावत दे रहे है।

Published : 
  • 10 July 2020, 7:52 PM IST