अलविदा CDS रावत: मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाए गए जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 जवानों के पार्थिव शरीर, मिला हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सभी के पार्थिव शरीर को मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया। पढ़िये ताजा अपडेट

Updated : 9 December 2021, 11:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सीडीएम बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी, सैन्य अधिकारियों और सभी जवानों के पार्थिव शरीर को आज मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिये बयान में कहा कि पूरे सैन्य सम्मान के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर को वेलिंग्टन मिलिट्री हॉस्पिटल से मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया। यहां सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी गुरुवार को कुन्नूर में घटनास्थल पहुंचे।

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल से Mi-17V5 हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया गया है। वायु सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने संसद में दिये बयान में कहा कि इस हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 9 अन्य सैन्य सुरक्षाबलों के जवान थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनका वेलिंग्टन में इलाज चल रहा है।  

Published : 
  • 9 December 2021, 11:42 AM IST

Related News

No related posts found.