Atul Parchure Death: अतुल परचुरे का हुआ निधन, बॉलीवुड दिग्गजों के साथ किया था काम

हिंदी और मराठी सिनेमा में अपने दमदार कॉमेडी अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2024, 8:40 PM IST

मुंबई: हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे (Atul Parchure) का आज 14 अक्टूबर को निधन हो गया। एक्टर ने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। अतुल के जाने से फिल्मी दुनिया में सभी को सदमे में डाल दिया है।

एक्टर ने पिछले साल ही उन्होंने कैंसर (Cancer) को मात देते हुए काम पर वापसी की थी। हालांकि, इसके बाद उनकी सेहत (Health) लगातार गिरती जा रही थी और कैंसर की बीमारी ने उन्हें घेर लिया था। 

कई बॉलीवुड दिग्गजों के साथ किया काम

अतुल ने अपने लंबे करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों (Movies) और टीवी शो (TV Shows) में काम किया था। उन्होंने 1993 में रिलीज हुई 'बेदर्दी' से फिल्मों में एंट्री की थी। इतना ही नहीं, अतुल परचुरे ने अजय देवगन, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड दिग्गजों के साथ काम किया, इस दौरान उनकी बेहतरीन एक्टिंग को खूब सराहा गया।

बॉलीवुड की इन फिल्मों में किया काम

अतुल परचुरे ने 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया', 'क्यों की...',  'क्यों की... मैं झूठ नहीं बोलता', 'स्टाइल', 'क्या दिल ने कहा', 'चोर मचाये शोर', 'गॉड ओनली नोज', 'कलकत्ता मेल', 'जजंतरम ममंतरम', 'तुमसा नहीं देखा', 'यकीन', 'चकाचक', 'कलयुग', 'अंजाने - द अननोन' जैसी नामी फिल्मों में काम किया। 

कई टीवी शो में भी आए नजर

इसके अलावा वे कई नामी टीवी शो में भी नजर आए। इनमें 'कपिल शर्मा शो', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'खिचड़ी', 'आर के लक्ष्मण की दुनिया' जैसे पॉपुलर टीवी शो शामिल हैं।

अतुल के अचानक इस दुनिया को अलिवाद कर चले जाने से परिवार शोक में डूबा हुआ है और फैंस के बीच मातम छा गया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 14 October 2024, 8:40 PM IST

No related posts found.