Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj: मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kannauj: मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

कन्नौज: जिले में पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस मामले में की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद (Amit Kumar Anand) ने दी।

बदमाशों ने की फायरिंग
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक बदमाशों ने कुछ दिनों पहले ठठीया (Thathiya) क्षेत्र में दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। आज मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बचाव के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की। 

एसपी ने दी जानकारी
इस दौरान डकैती का मुख्य सरगना विवेक (Vivek) के पैर में गोली लग गई। सभी बदमाश 25 हज़ार रुपये के इनामिया थे। पुलिस ने इस दौरान मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले की जानकारी एसपी अमित कुमार आनंद ने दी। 

Exit mobile version