महराजगंज: एक गांव में अद्भुत बच्ची ने लिया जन्म, देखने के लिए उमड़े लोग

जिले के एक गांव में एक अद्भुत बच्ची ने जन्म लिया है। बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बच्ची की ऐसी हालत देख कर वहां के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। बच्ची की अजीब सी बनावट देखने के बाद हर कोई हैरान है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 27 June 2019, 4:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: एक गांव की महिला ने अपनी दूसरी बच्ची को जन्म दिया है। प्रसव के बाद बच्ची का आकार देख हर कोई हैरान है। बच्ची के अद्भुत आकार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रशासनिक परिसरों में उड़ाई जा रही स्वच्छता की धज्जियां, महिला थाना के बगल में लगा कूड़े कचरों का अंबार

थाना बृजमनगंज के पृथ्वीपालगढ़ निवासी किसलावती पत्नी गोवर्धन गोसाई जोत टोला की रहने वाली है, उसने सीएचसी बृजमनगंज पर अपने दूसरी बच्ची को जन्म दिया है। प्रसव के बाद बच्ची का आकार अद्भुत सा हो गया है। जिसे देखने को हुजूम उमड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: केजीएमयू का रेडियो थेरेपिस्ट डिपार्टमेंट बना आवारा कुत्तों का गढ़

बच्ची के अंग बेतरतीब है। नाक और मुंह के बगल में छिद्र है हाथ और पैर तिरछे हैं इस बच्ची को देखकर परिवारजन असमंजस में है जबकि स्थानीय डाक्टरों ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है सबसे बड़ी समस्या बच्ची के कमर पर निकला हुआ है मांस का लोथोड़ा है जो सभी को भयभीत कर रहा है।

Published : 

No related posts found.