Site icon Hindi Dynamite News

Telangana: बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार को संगारेड्डी जिले के पतनचेरु में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Telangana: बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti)  की विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार को संगारेड्डी जिले के पतनचेरु में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident)में मौत हो गयी। सिकंदराबाद कैंट से विधायक 33 वर्ष की थीं।

पुलिस के अनुसार बेकाबू कार के डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: पेद्दापल्ली में दूषित भोजन खाने से दो लोगों की मौत, 14 बीमार, जानिए क्या है पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने सुश्री नंदिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने भी विधायक ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना आज तड़के तब हुई जब विधायक सिकंदराबाद से सदाशिवपेट जा रही थीं। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में विधायक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए पाटनचेरु एरिया अस्पताल भेज दिया गया है। बाद में उसे चिक्कड़पल्ली स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एनआईए ने चार राज्यों में की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सुश्री नंदिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री रेड्डी ‘एक्स’ पर कहा,“कैंट विधायक लस्या नंदिता की असामयिक निधन से मुझे गहरा धक्का लगा। नंदिता के पिता स्वर्गीय सयन्ना के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे। पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया था। यह बहुत दुखद है कि नंदिता भी नहीं रहीं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

सुश्री नंदिता इससे पहले नलगोंडा से हैदराबाद लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं। पिछले वर्ष 19 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से उनके पिता का निधन हो गया था । उसके बाद सुश्री नंदिता ने छावनी क्षेत्र से चुनाव जीता था।
 

Exit mobile version