Site icon Hindi Dynamite News

Ind Vs Nz: भारत को जीत के लिये 55 रन की दरकार, न्यूजीलैंड 4 विकेट दूर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिलै है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ind Vs Nz: भारत को जीत के लिये 55 रन की दरकार, न्यूजीलैंड 4 विकेट दूर

मुंबई: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (Newzealand) के बीच मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच लगभग भारतीय टीम के कब्जे में हैं। न्यूजीलैंड से भारत को 147 रन का लक्ष्य दिया है। हालांकि दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम इंडिया 29 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadiu) में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड दूसरी पारी में केवल 174 रनों पर ही सिमट गई है। इससे पहले पहली पारी के बाद भारत के पास रनों की बढ़त थी। इस हिसाब से भारत को जीत के लिये 147 रन बनाने होंगे।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं

हालांकि दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल सस्ते में ही पवैलियन लौट गये। क्रीज पर अभी रिषभ पंत और सरफराज खान खेल रहे हैं। फिलहाल दूसरी पारी में टीम इंडिया 29 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी है। टीम इंडिया के लिये जीत की राह अभी काफी कठिन लग रही है।

Exit mobile version