फतेहपुर: अध्यापक ने होमवर्क ना करने पर छात्र की बेरहमी पिटाई की

फतेहपुर में निजी स्कूल के अध्यापक ने होमवर्क नहीं करने पर बच्ची को बेरहमी से किया पिटाई अध्यापक ने होमवर्क नहीं करने पर बच्ची को बेरहमी से पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक कक्षा तीन की बच्ची की पिटाई का फोटो/ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2024, 6:59 PM IST

फतेहपुर: (Fatehpur) में निजी स्कूल (School) के अध्यापक (Teacher) ने होमवर्क (Homework) नहीं करने पर बच्ची (Student) को बेरहमी से (Beaten) पिटाई कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कक्षा तीन की बच्ची की पिटाई का फोटो/ वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा हैं। 

पिटाई से बिगड़ी छात्र की हालत 

पूरा मामला थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के रामजीयावन पटेल जूनियर हाई स्कूल बेंचू का पुरवा में सुल्तानपुर घोष गाँव की स्वाति द्विवेदी कक्षा तीन की छात्रा पढ़ती है, जिसको सोमवार को होमवर्क नहीं करने पर विद्यालय में नियुक्त एक सुशील सिँह नाम के एक अध्यापक ने बच्ची को बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे छात्रा की तबियत बिगड गईं, और अभिवावक ने बच्ची का निजी डॉक्टर से इलाज कराया।

Published : 
  • 10 September 2024, 6:59 PM IST