Site icon Hindi Dynamite News

चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में टीडीपी नेताओं, समर्थकों ने हाथ बांधकर किया प्रदर्शन

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेताओं और समर्थकों ने दल के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को पूरे आंध्र प्रदेश में पांच मिनट तक हाथ बांध कर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में टीडीपी नेताओं, समर्थकों ने हाथ बांधकर किया प्रदर्शन

अमरावती:  तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेताओं और समर्थकों ने दल के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को पूरे आंध्र प्रदेश में पांच मिनट तक हाथ बांध कर प्रदर्शन किया।

नायडू को कौशल विकास निगम घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेदेपा महासचिव नारा लोकेश, उनकी पत्नी ब्राह्मणी नारा और नायडू की पत्नी एन. भुवनेश्वरी ने पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए अपने हाथों में बेड़ियां बांधकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

लोकेश ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में बताया कि उन्होंने शाम सात बजे से सात बजकर पांच मिनट तक प्रदर्शन किया। भुवनेश्वरी ने राजामहेंद्रवरम के विद्यानगर में अन्य महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया जबकि लोकेश और ब्राह्मणी ने हैदराबाद में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने 'हम बाबू के साथ हैं' जैसे नारे लगाए।

 

Exit mobile version