Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: टैक्सी स्टैण्ड बदलने से फरेंदा के टैक्सी चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट

फरेंदा टैक्सी स्टैण्ड धानी ढाला पर चले जाने से चालकों के रोजी रोटी की समस्या बढ़ गई है। फरेंदा के टैक्सी चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या सुलझाने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: टैक्सी स्टैण्ड बदलने से फरेंदा के टैक्सी चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट

फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनन्दनगर के विस्तारीकरण के बाद टैक्सी स्टैड धानी ढाला पर जाने से टैक्सी चालकों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गयी है।

टैक्सी चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज वृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह को एक पत्रक सौंप कर अपनी समस्याओ की जानकारी दी।

टैक्सी चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या निस्तारण की मांग की है।

टैक्सी चालकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पहले टैक्सी मिल गेट पर रहती थी। जहां से सवारियां मिल जाती थी, लेकिन अब धानी ढाले पर सवारी मिलना मुश्किल हो गया है। इससे कमाई पर ग्रहण लग गया है।

 

 

Exit mobile version