Site icon Hindi Dynamite News

जल्द बनेगी मिताली राज की बायॉपिक, तापसी पन्नू निभा सकती हैं लीड रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार निभाती नजर आ सकती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जल्द बनेगी मिताली राज की बायॉपिक, तापसी पन्नू निभा सकती हैं लीड रोल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार निभाती नजर आ सकती है। तापसी पन्नू इन दिनों बॉलीवुड में हर जॉनर की फिल्में कर रही हैं। चर्चा है कि तापसी जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायॉपिक में उनका किरदार निभा सकती हैं।

इससे पूर्व तापसी दिलजीत दोसांझ के साथ ‘सूरमा’ में हॉकी प्लेयर के रोल में दिखाई दी थीं। चर्चा है कि मिताली राज के रोल के लिए तापसी को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि अभी तक निर्देशक चुनाव नहीं किया गया है और फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।

तापसी से मिताली राज की बायॉपिक के बारे में पूछा गया था। तब भी तापसी ने कहा था कि यदि यह फिल्म उन्हें ऑफर की जाती है तो वह इस किरदार को खुशी से निभाना चाहेंगी। तापसी ने स्पोर्ट्स बायॉपिक में काम करने की भी इच्छा जताई थी। (वार्ता)

Exit mobile version