Tamil Nadu: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से नौ लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया एलान

तमिलनाडु के अरियलूर जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2023, 4:34 PM IST

अरियलूर: तमिलनाडु के अरियलूर जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने एक बयान में इस हादसे में नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के लिए नकद राहत की घोषणा की।

यह घटना जिले के विरागलुर गांव में एक निजी पटाखा निर्माण फैक्टरी में हुई। फैक्टरी में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच घायल लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें विशेष चिकित्सा देखभाल दी गई है।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने बचाव और राहत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी एस एस शिवशंकर और सीवी गणेशन को तैनात किया है।

उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Published : 
  • 9 October 2023, 4:34 PM IST

No related posts found.