‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत डीएम ने लोगों संग मिलकर लगाई झाड़ू

फतेहपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत लोगों बुधवार को जनता के मिलकर श्रमदान किया और झाड़ू लगाई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2018, 1:56 PM IST

फतेहपुर: जिले में 'स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत शहर को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास जोर-शोर से जारी है। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार खुद हर रोज इस कार्यक्रम के तहत सरकारी कर्मचारियों समेत आम जनता को जागरूक बनाने में जुटे हुए है। जगह-जगह श्रमदान किया जा रहा है।

फावड़ा चलाते डीएम व अन्य लोग

बुधवार को खागा तहसील परिसर एवं बीआरसी में व्यापार मण्डल के लोगों के साथ मिलकर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने फावड़ा चलाया और झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इस दौरान जिलधाकारी के साथ कई अन्य लोगों ने भी इस श्रमदाव कार्यक्रम में भाग लिया औऱ गंदगी को हटाया गया।

इस मौके पर डीएम ने लोगों से खागा समेत शहर के अन्य जगहों को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने की अपील की। 

Published : 
  • 26 September 2018, 1:56 PM IST