Sultanpur: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एकसाथ भिड़ीं तीन गाड़ियां, टायर फटने से हुआ हादसा

सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियों की आपस में हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2023, 6:34 PM IST

सुलतानपुर: सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियों की आपस में हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र निवासी मोहम्मद अरमान अपनी कार से सीताराम पाल, उसकी मां सम्राती पाल और दो अन्य लोगों को लेकर लखनऊ जा रहा था।

उन्होंने बताया कि रास्ते में बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार का दायां टायर अचानक फट गया तथा अरमान अपनी गाड़ी खड़ी करके नीचे उतरा और उसके साथ सीताराम भी उतर गया।

पुलिस ने बताया कि उसी वक्त एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रही एक कार सामने से एक जीप से टकरा गयी और अरमान की कार और सीताराम भी इस टक्कर की जद में आ गये।

उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए सीताराम (50) ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published : 
  • 12 September 2023, 6:34 PM IST

No related posts found.