Site icon Hindi Dynamite News

अचानक डीएम, एसपी पहुंचे आईटीएम, जानें क्या रही बड़ी वजह

महराजगंज के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शनिवार को आईटीएम चेहरी में चल रहे प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अचानक डीएम, एसपी पहुंचे आईटीएम, जानें क्या रही बड़ी वजह

महराजगंजः आईटीएम चेहरी में शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अचानक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे।

प्रशिक्षणार्थियों से उन्होंने प्रशिक्षण में सिखाए गए सुझावों के बारे में डीएम, एसपी ने जानकारी ली।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने जरूरी टिप्स देते हुए प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि निष्पक्ष व ईमानदारी से चुनाव संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

प्रशिक्षण में मौजूद लोग 

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर एडीएम डा. पंकज वर्मा भी मौजूद रहे।  

Exit mobile version