नई दिल्लीः आज के समय में हर किसी को हर काम करने की जल्दबाजी रहती है। पर कभी भी जल्दबाजी करने से सफलता जल्दी नहीं मिलती है। बहुत से कामों में धैर्य रखना जरुरी है।
कहीं से या किसी से ज्ञान प्राप्त करना धैर्य का काम है। जल्दबाजी में पाया हुआ ज्ञान बुरा ही साबित हुए है, क्योंकि वो अधूरा रहता है।
वही करियर बनाने वालों के लिए कहा गया है कि धन रातों-रात नहीं कमाया जा सकता है। बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया जिसे धैर्य के साथ करना चाहिए।
जल्दी की बजाए यदि लगन से काम करें तो वह जल्द पूरा होगा और ज्यादा परफेक्ट भी होगा। जब आपका काम में मन लगेगा तभी आप किसी काम को जल्दी पूरा भी कर सकेंगे।

