महराजगंज: जिले के निचलौल थाने के तत्कालीन थानेदार गजेंद्र राय जो कुछ दिनों पहले स्थानीय थाने के अंतर्गत झुलनीपुर गांव में एक पारिवारिक कलह का हल निकालने गए थे, वहां से उनका एक वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..
इस वीडियो में वो परेशानी का हल निकालने के बजाय खुद ही ग्रामीणों से बहस करते नजर आ रहे हैं, साथ ही लोगों के साथ गाली-गलौज भी कर रहे हैं। थानेदार अचानक से परिजनों की पिटाई करने लगे और मौके पर ही जमकर हाथापाई और खूब हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों लोगों की परेशानी का हल निकालने वाले थानेदार परिजनों के साथ हाथापाई करने लगे। कब तक ऐसा ही चलता रहेगा और कब होगा सुधार। ये घटना करीब चार दिन पहले की बतायी जा रही है।

