Site icon Hindi Dynamite News

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त वर्दी, जानें पूरा अपडेट

ओडिशा सरकार राज्य संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 'मुख्यमंत्री छात्र छात्री परिधान योजना' के तहत मुफ्त वर्दी प्रदान करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त वर्दी, जानें पूरा अपडेट

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार राज्य संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 'मुख्यमंत्री छात्र छात्री परिधान योजना' के तहत मुफ्त वर्दी प्रदान करेगी।

इससे पहले, आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी प्राप्त होती थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्दी वितरण 15 जुलाई से होगा। इसमे योजना के तहत छात्रों को दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे, एक टी-शर्ट, एक ट्रैक पैंट और एक टोपी मिलेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ड्रेस कोड में थोड़ा बदलाव किया गया है। लड़के अब चेक वाली सफेद शर्ट और हंटर ग्रीन पैंट पहनेंगे, वहीं लड़कियां सफेद सलवार, हरा जैकेट और कुर्ता पहनेंगी।

नई वर्दी पर 'अमे गधिबू नुआ ओडिशा' (हम नया ओडिशा बनाएंगे) का लोगो होगा। उन्होंने बताया कि सभी छात्र शनिवार को टोपी के साथ टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल और जन शिक्षा विभाग तथा मिशन शक्ति विभाग, दोनों ने ही इस संबंध में पत्र जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वर्दी की खरीदी और वितरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पोशाक के लिए प्रति सेट 1,000 रुपये की धनराशि राज्य सरकार की योजना से प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए काले जूते और सफेद मोजे अनिवार्य किए जाएंगे।

Exit mobile version