Site icon Hindi Dynamite News

रोहित हत्याकांड मामले में आरोपियों व उनके संरक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई: विधायक शलभमणि

यूपी के बलिया में रोहित हत्याकांड मामले में विधायक शलभमणि ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रोहित हत्याकांड मामले में आरोपियों व उनके संरक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई: विधायक शलभमणि

बलिया: जिले में अब किसी भी अपराधिक गैंग का अस्तित्व नहीं बचेगा। आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह बातें मंगलवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ बांसडीह कस्बे में स्वर्गीय रोहित पाण्डेय के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने बातचीत करते हुए कही।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विधायक ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। यह हद्रयविदारक घटना है। रोहित अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। घटना में आरोपियों व उनके संरक्षकों पर पुलिस व प्रशासन  कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर डीजीपी से भी बातचीत हुई है। इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। 

उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा और कोई आरोपी व संरक्षकर्ता नहीं बचेगा। परिवार के लिए जो भी हो सकेगा निजी व शासन स्तर से मदद कराई जायेगी। विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने रोहित पाण्डेय के पिता दीपन पाण्डेय और भाई राजेश पाण्डेय से बातचीत कर उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए सांत्वना दी। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। 

उन्होंने कहा कि बलिया में अपने को गांधी कहने वाले कुछ जनप्रतिनिधि आरोपियों को बचाने में मदद कर रहें हैं। आरोपियों के साथ ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी राजनीति समाज के लिए खराब व निंदनीय है। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल, प्रधान रंजन पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, अनिल तिवारी, खड़ग तिवारी, मकसूदन पाण्डेय, नन्हें मिश्र आदि थे।

Exit mobile version