Site icon Hindi Dynamite News

UP: जम्मू-कश्मीर कैडर के IPS डॉ. सुनील गुप्ता ने SSP गोरखपुर का पदभार किया ग्रहण

यूपी के राजनीतिक-भौगोलिक समीकरणों से अंजान जम्मू-कश्मीर कैडर के 2007 बैच के IPS डॉ. सुनील गुप्ता ने गोरखपुर में SSP का पदभार ग्रहण कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, नये SSP के सामने क्या होंगी चुनौतियां
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: जम्मू-कश्मीर कैडर के IPS डॉ. सुनील गुप्ता ने SSP गोरखपुर का पदभार किया ग्रहण

गोरखपुरः जम्मू-कश्मीर कैडर के 2007 बैच के आईपीएस डॉ. सुनील गुप्ता ने आज गोरखपुर की एसएसपी की कमान संभाल ली है। उनके यहां पदभार से अब नवनियुक्त एसएसपी के समक्ष कई नई चुनौतियां होंगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर से प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश आये सुनील अब तक डीजीपी मुख्यालय में तैनात थे।  

यह भी पढ़ेंः एक मुलाक़ात: मनोज टिबड़ेवाल आकाश द्वारा 2018 बैच के युवा आईपीएस सौरभ गुप्ता का साक्षात्कार

तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनको गोरखपुर की कमान सौंपकर सबको चौंका दिया था। आज पदभार ग्रहण करन से पहले नवगठित पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल गीडा का निरीक्षण किया और साथ ही गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षनाथ बाबा का भी आशीर्वाद लिया।   

यह भी पढ़ेंः सीएम का चौंकाने वाला फैसला.. जम्मू-कश्मीर कैडर के डा. सुनील गुप्ता को बनाया गोरखपुर का एसएसपी

एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने गोरखपुर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की भी बात कही और हर पुलिस अधिकारियों से विषम परिस्थितियों से निपटने के लिये विचार-विमर्श किया।

Exit mobile version