Corona in Amethi: कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कई नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान अमेठी में भी कोरोना मरीजों के नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

अमेठी में कोरोना के नए मामले आए सामने (फाइल फोटो)
अमेठी में कोरोना के नए मामले आए सामने (फाइल फोटो)


अमेठीः जिले में एक बार फिर कोरोना‌ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। जिले के अलग-अलग ब्लॉकों के 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: मां मेरा क्या कसूर था... जो पैदा होते ही सड़क पर फेंक दिया 

यह भी पढ़ें | Corona in Amethi: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने तोड़े रिकॉर्ड, मचा हड़कंप

जैसे-जैसे अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे श्रमिक अपने घर पहुंच रहे हैं वैसे-वैसे ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। सभी मरीजों को जिला अस्पताल सैदापुर में बनाए गए कोविड L1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: देखें किस तरह भरभरा कर जमींदोज हुआ विद्यालय.. 

यह भी पढ़ें | Coronavirus Affect: कोरोना वायरस से लोगों को बचने के लिए स्मृति ईरानी ने दी एक करोड़ की धनराशि

डीएम ने बताया कि अब तक जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 75 हो गई है। सभी नए 33 मरीजों को गौरीगंज जिला हास्पिटल असैदापुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी 33 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की है।










संबंधित समाचार