Sports News: अपने 100वें मैच में सीरीज़ बचाने उतरेंगे रोहित

कप्तान रोहित शर्मा गुरूवार को बंगलादेश के खिलाफ अपने करियर के 100वें ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम को बंगलादेश के खिलाफ यहां हर हाल में जीत के साथ सीरीज़ में बराबरी दिलाने के इरादे से उतरेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2019, 3:27 PM IST

राजकोट: कप्तान रोहित शर्मा गुरूवार को बंगलादेश के खिलाफ अपने करियर के 100वें ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम को बंगलादेश के खिलाफ यहां हर हाल में जीत के साथ सीरीज़ में बराबरी दिलाने के इरादे से उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: सिंधू चाइना ओपन से पहले ही दिन आउट

भारत को दिल्ली में हुये सीरीज़ के पहले ट्वंटी 20 मुकाबले में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जो उसकी बंगलादेश के खिलाफ इस प्रारूप में उसकी पहली हार भी थी। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला दूसरा मैच उसके लिये करो या मरो का होगा। (वार्ता) 

Published : 
  • 6 November 2019, 3:27 PM IST