Site icon Hindi Dynamite News

स्पोर्ट्स फीड: सीपीएल को उम्मीद आईपीएल के लिये अलग विंडो तलाशेगा बीसीसीआई

कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के लिये अपनी अलग विंडो तलाश लेगा ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पोर्ट्स फीड: सीपीएल को उम्मीद आईपीएल के लिये अलग विंडो तलाशेगा बीसीसीआई

नयी दिल्ली: कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के लिये अपनी अलग विंडो तलाश लेगा

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करेगा जिसके कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप का कार्यक्रम नये सिरे से निर्धारित करना पड़ सकता है सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होनी है रसेल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ हम उससे टकराव नहीं चाहते मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है लेकिन दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेगा ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि उनके अधिकांश स्टार हमारे साथ खेलेंगे मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं ’’

वेस्टइंडीज में कोरोना वायरस के उतने मामले सामने नहीं आये हैं और सीपीएल के मेजबान छह देशों में मौतों के आंकड़े दोहरे अंक तक भी नहीं है

रसेल ने कहा ,‘‘ यह अच्छा रहा कि यहां लॉकडाउन जल्दी शुरू हो गया यही वजह है कि यहां ब्रिटेन जैसे हालात नहीं है हम हालांकि सीपीएल तभी खेलेंगे , जब हालात पूरी तरह सुरक्षित हों (भाषा)

Exit mobile version