फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर, पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत

फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसा बिन्दकी कोतवाली के खजुहा चौकी क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक पीआरडी जवान की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2024, 6:03 PM IST

फतेहपुर: जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा गुरुवार 14 नवंबर की सुबह फतेहपुर जिले के बिन्दकी कोतवाली के खजुहा चौकी क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक पीआरडी जवान की जान चली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा पारादान कोठी क्षेत्र की मुगल रोड पर उस समय हुआ जब बिन्दकी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार दूध टैंकर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार सुरेश पटेल, जो प्रादेशिक रक्षक दल (पीआरडी) के जवान थे, पारादान से मुगल रोड पर पहुंचते ही तेज रफ्तार दूध टैंकर की चपेट में आ गए। टैंकर की गति इतनी तेज थी कि उसने बाइक को रौंदते हुए सड़क के किनारे बनी पटरी से उतरकर काफी दूरी तक सफर तय किया। इस हादसे में सुरेश पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर चालक ने लापरवाही बरतते हुए अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाया और शायद बाइक सवार भी सावधानी नहीं बरत रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। हादसे के बाद दूध टैंकर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

Published : 
  • 14 November 2024, 6:03 PM IST