Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra: कोर्ट के आदेश पर ढोल नगाड़ों के साथ दुष्कर्म आरोपी घर पुलिस ने की कुर्की

सोनभद्र में शुक्रवार को ओबरा पुलिस द्वारा लगातार फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी होने के बाद ओबरा पुलिस अभियुक्त के घर पहुंचकर घर में मौजूद सदस्यों और स्थानीय लोगों के सामने कुर्की आदेश की नोटिस चस्पा कर उद्धोषणा करवायी गयी व डूग्डी पिटवायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra: कोर्ट के आदेश पर ढोल नगाड़ों के साथ दुष्कर्म आरोपी घर पुलिस ने की कुर्की

सोनभद्र: शुक्रवार को ओबरा पुलिस द्वारा लगातार फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी होने के बाद ओबरा पुलिस अभियुक्त के घर पहुंचकर घर में मौजूद सदस्यों और स्थानीय लोगों के सामने कुर्की आदेश की नोटिस चस्पा कर उद्धोषणा करवायी गयी व डूग्डी पिटवायी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओबरा थाना में पंजीकृत मु.अ.सं.- 193/2024 धारा 65(1), 351(3), 352 बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त राज सोनकर पुत्र चौधरी सोनकर निवासी मलिन बस्ती चूड़ी गली के विरुद्ध धारा 84 बीएनएसएस की कार्रवाई की गयी। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज सोनकर बीएनएस और पॉक्सो एक्ट में निरन्तर फरार चल रहा हैं और कई बार सूचना देने के बावजूद माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था। जिसपर नियमानुसार माननीय न्यायालय पॉक्सो कोर्ट सोनभद्र द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा 84 बीएनएसएस की नोटिस निर्गत की गयी। आदेश मिलते ही ओबरा पुलिस द्वारा अभियुक्त राज सोनकर के घर पर पहुंचकर सभी के सामने कुर्की आदेश का नोटिस चस्पा किया गया और उद्धोषणा करवायी गयी साथ ही डूग्डी भी पिटवायी गयी।

अभियुक्त के घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी कि यदि फरार अभियुक्त माननीय न्यायालय के समक्ष जल्द उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र मय टीम मौजूद रहें।

 

Exit mobile version