Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: मगरमच्छ ने किया किशोर पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटकर किशोर को बचाया

सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तियां ग्राम पंचायत के बंधी में बृहस्पतिवार को शाम मवेशियों को पानी पिलाने गया किशोर मगरमच्छ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: मगरमच्छ ने किया किशोर पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटकर किशोर को बचाया

सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तियां ग्राम पंचायत के बंधी में बृहस्पतिवार को शाम मवेशियों को पानी पिलाने गया किशोर मगरमच्छ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उभ्भा चौकी क्षेत्र के मूर्तियां ग्राम पंचायत के उभ्भा गांव निवासी लवकुश गोंड (11) पुत्र चंद्रेश गोंड बृहस्पतिवार को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि लवकुश मवेशियों को पानी पिलाने मूर्तियां बंधी पर गया था। जब मवेशी पानी पी चुके तो लवकुश मवेशियों को पानी के बाहर निकालने के लिए बंधी के किनारे गया। इसी दौरान बंधी में मौजूद एक मगरमच्छ ने लवकुश के ऊपर हमला कर दिया और उसका बायां हाथ अपने मुंह में पकड़ लिया और उसे पानी में खींचने लगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लवकुश के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मवेशी चरा रहे उसके साथी कुछ चरवाहे लड़के मूर्तियां बंधी के किनारे पहुंचे। लड़कों ने मौके पर पड़े प्लास्टिक के एक पाइप को उठाकर लवकुश के दाएं हाथ में पकड़ाकर उसे अपनी तरफ खींचने लगे। बच्चों के हल्ला गुल्ला मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और मगरमच्छ को लाठी डंडे से पीट पीट कर लवकुश को मगरमच्छ के चंगुल से मुक्त कराया।

परिजनों ने लवकुश को लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक लवकुश के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है, पैर और पीठ में भी जख्म हुआ है।

Exit mobile version