सोनाक्षी ने कहा दबंग 3 सीक्वल नहीं प्रीक्वल है, बताई खास वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म दबंग 3 दबंग संस्करण की सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल है। जिसके लिए उन्होनें एक खास वजह बताई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2019, 5:40 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म दबंग 3 दबंग संस्करण की सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल है। सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2010 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म दबंग से की थी। इसके बाद सोनाक्षी ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित दबंग के सीक्वल दबंग 2 में काम किया।

सोनाक्षी इन दिनों सलमान खान के साथ दबंग 3 में काम कर रही है। सलमान एक बार फिर चुलबुल पांडेय बनकर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। सोनाक्षी ने बताया कि दबंग, असल में सीक्वल नहीं, प्रीक्वल है, जिसमें चुलबुल पांडेय की कहानी फ्लैशबैक में दिखायी जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए सलमान और सोनाक्षी, दोनों को ही पर्दे पर कम उम्र दिखाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि सलमान फ़िल्म में क़रीब 15 साल यंग नज़र आएंगे, जिसके लिए वो इन दिनों जिम में पसीना बहा रहे हैं। सलमान ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो भी पोस्ट किया था। हालांकि इसके साथ सलमान ने दबंग 3 को लेकर कोई ज़िक्र नहीं किया था। दबंग 3 को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं। इस बार फ़िल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सुदीप किच्चा विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

दबंग सीरीज़ की दोनों फ़िल्मों में विनोद खन्ना ने चुलबुल पांडेय के सौतेले पिता का रोल निभाया था लेकिन उनके निधन के बाद दबंग 3 में यह किरदार उनके भाई प्रमोद खन्ना को दिया गया है। फ़िल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ हो रही है। (वार्ता)

Published : 
  • 13 July 2019, 5:40 PM IST

No related posts found.