Site icon Hindi Dynamite News

विधानसभा चुनाव से पहले दो सेवानिवृत्त आईएएस समेत कुछ कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो सेवानिवृत्त अधिकारी और विपक्षी कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता और कार्यकर्ता रविवार को मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विधानसभा चुनाव से पहले दो सेवानिवृत्त आईएएस समेत कुछ कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो सेवानिवृत्त अधिकारी और विपक्षी कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता और कार्यकर्ता रविवार को मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेवानिवृत्त नौकरशाह कवींद्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टिकट पर पंधाना से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रहीं छाया मोरे सहित कांग्रेस और जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के 1200 से अधिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे अधिक समय तक राज किया लेकिन आदिवासी और जनता के लिए कुछ नहीं किया।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Exit mobile version