पुरैना (महराजगंज) जनपद के विकास खंड घुघली के पुरैना खंडी चौराहे पर लगा सोलर लाइट और हाईमास्ट लाइट कई वर्षो से खराब पड़ा है शाम के समय तो यहाँ अंधेरा पसरा रहता है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रात के समय जब दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर के चले जाते है तो उसके बाद यह चौराहा वीरान हो जाता है। यहाँ से आने जाने वाले लोगो मे अनहोनी की आशंका बनी रहती है बावजूद इसके अब तक इसे ठीक कराने की दिशा मे कोई पहल नहीं हो रही है और तो और जिम्मेदारो ने भी चुप्पी साध रखा है।

