महराजगंज: कोल्हुई पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो नेपाली कॉस्मेटिक समानों व सिगरेट को भारत में ऊंचे दामों में बेचने का काम करता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी विनोद निवासी पिपरा परसौनी के खिलाफ़ धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत चालान किया गया।
आरोपी के पास से बाइक, बैग, कॉस्मेटिक समान सहित सिगरेट बरामद किया गया है।
इस मामले में एसओ कोल्हुई अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद पर कस्टम एक्ट के तहत कारवाई की गई है।

