सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा विकास खंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह मे नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद सहित 74 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
समारोह की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के क्षेत्र में एक समान विकास होगा, सबका साथ सबका विश्वास के साथ सबको लेकर चलना है। विरोधी क्या कहते हैं, क्या आरोप लगाते हैं, उनमें कोई सच्चाई नही है।
शपथ समारोह के बाद पहली बैठक में मनरेगा योजना 2021-22 के प्रस्ताव व अनुमोदन, पंचम वित्त आयोग, केंद्रीय वित्त आयोग के प्रस्ताव व अनुमोदन सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
इस मौके पर बीडीओ श्वेता मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदय प्रताप सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मण तुलस्यान, विश्राम तिवारी, अनिरुद्ध मणि, बैजनाथ सिंह, राजन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।