Site icon Hindi Dynamite News

‘दिल चोरी सड्डा हो गया’ से बॉलीवुड में वापसी करेंगे हनी सिंह’

इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर हनी सिंह काफी समय से इंडस्ट्री से दूर है लेकिन अब जल्द ही हनी सिंह एक गीत को कम्पोज करने वाले हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘दिल चोरी सड्डा हो गया’ से बॉलीवुड में वापसी करेंगे हनी सिंह’

मुंबई: इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर यो-यो हनी सिंह का काफी समय से कोई नया गीत नहीं आया हैं, लेकिन नए वर्ष में प्यार का पंचनामा के निर्देशक लव रंजन की आने वाली फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में एक गीत को वो कम्पोज करने वाले हैं।

यह गीत मशहूर पंजाबी गायक हंस राज हंस के गाने 'दिल चोरी सड्डा हो गया' का रीमिक्स हैं। 

यह भी पढे: डांस शो में टिप्पणी करके मुसीबत में फंसे सलमान और शिल्पा

 

हनी सिंह

यह भी पढे: इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में पहली गेस्ट होंगी प्रियंका चोपड़ा

यह गाना 26 दिसंबर को रिलीज़ होगा और हनी सिंह के अधिकतर गानो की तरह एक पार्टी नंबर होगा। यह गाना हनी सिंह के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि अपनी खराब सेहत के चलते वह पब्लिक में कम ही नज़र आते हैं।

Exit mobile version