Site icon Hindi Dynamite News

Sikandar: 400 करोड़ में बन रही सिकंदर की तैयारी कर रहे सलमान खान, इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

सलमान खान ने साल 2024 की ईद पर अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' की घोषणा की थी। वहीं अब फिल्म पर नया अपडेट सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sikandar: 400 करोड़ में बन रही सिकंदर की तैयारी कर रहे सलमान खान, इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों छाए हुए हैं। हाल ही में अभिनेता के घर के बाहर दो आरोपियों में गोलीबारी की थी, जिसे लेकर कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

इस घटना के बाद ऐसी खबरें थीं कि अभिनेता कुछ समय तक काम नहीं करेंगे। हालांकि, उनकी ओर से इन अफवाहों का खंडन किया गया था। अब फिल्म पर नया अपडेट सामने आया है।

सलमान खान ने की'सिकंदर' की घोषणा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिकंदर की शूटिंग शुरू होने से पहले मुरुगादॉस एसके 23 के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग को पूरा करना चाहते हैं। ऐसे में 'सिकंदर' की शूटिंग मई में शुरू होगी। 

मई में 'सिकंदर' का पहला शेड्यूल शूट करने के बाद वे जून में शिवकार्तिकेयन की फिल्म खत्म करने के लिए वापस जाएंगे। जुलाई से फिर वे पूरी तरह से सलमान अभिनीत फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगे। 

मुरुगादॉस के मुताबिक 'सिकंदर' हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों के अलावा कई भावनाओं से भरपूर फिल्म होने वाली है और ये फिल्म एक शक्तिशाली सामाजिक संदेश भी देगी। 

सलमान खान साल 2025 में 'सिकंदर' नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं। हाल ही में ये पिक्चर अनाउंस हुई है। अब इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है।

इस बिग बजट फिल्म को डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास बना रहे हैं, जो पहले आमिर के साथ 'गजनी' जैसी बड़ी फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं।

सलमान ने इंस्टाग्राम पर शीर्षक स्लेट साझा किया जिसमें लिखा था, 'साजिद नाडियाडवाला सलमान खान को सिकंदर के रूप में प्रस्तुत करते हैं।' 

सलमान ने इस साल की ईद रिलीज अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' की सराहना की। 

उन्होंने लिखा था, 'इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद 'सिकंदर' से आ कर मिलो, आप सभी को ईद मुबारक।'

Exit mobile version