Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: औचक निरीक्षण के लिये पुलिस लाइन पहुंचे एसपी, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर वहां पुलिस कर्मियों के लिये मौजूद व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने इस मौके पर कई जरूरी निर्देश भी दिये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: औचक निरीक्षण के लिये पुलिस लाइन पहुंचे एसपी, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सिद्धार्थनगर: जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह औचक निरीक्षण के लिये शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली औऱ उसके बाद पुलिस कर्मियों के लिए वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों और संबंधित विभागों को निर्देश भी दिये।

 

 

एसपी ने कहा कि किसी भी दशा में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। पुलिस अधिकारी और कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करें।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: नेशनल कैटेड कोर में चयनित होने के लिये छात्रों में भारी उत्साह 

 

 

पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण के लिए आए आरटीसी रिक्रूटों का भी निरीक्षण किया। उसके बाद पुलिस लाइन्स में क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, स्टोर रूम, भोजनालय, आर.टी.सी. बैरक का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त कर वसूला गया जुर्माना

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन्स व पुलिस कार्यालय में साफ-सफाई की गयी।
 

Exit mobile version