Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: भरत मिलाप और राम के राज्याभिषेक के साथ उसका की ऐतिहासिक रामलीला संपन्न

सिद्धार्थनगर जनपद के उसका कस्बा के पायोहारी आश्रम उसका राजा की ओर से आयोजित रामलीला में भरत मिलाप और भगवान राम के राज्याभिषेक का मंचन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: भरत मिलाप और राम के राज्याभिषेक के साथ उसका की ऐतिहासिक रामलीला संपन्न

उसका बाजार (सिद्धार्थनगर): जनपद के उसका कस्बा के पायोहारी आश्रम उसका राजा की ओर से आयोजित रामलीला में गुरुवार को भरत मिलाप और भगवान राम के राज्याभिषेक का मंचन किया गया। इसी के साथ क्षेत्र की ऐतिहासिक रामलीला संपन्न हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पायोहारी आश्रम उसका राजा से राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान को बैंड बाजों के साथ सुबास नगर स्थित आर्य भवन के सामने बने रामलीला मंच पर लाया गया। जहां भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। भरत बड़े भाई राम के पांव छूते हैं, जिस पर राम भरत को गले लगा लेते हैं। साथ ही भरत और शत्रुघ्न भी राम, सीता और लक्ष्मण से मिलते हैं। 

इसके बाद मंच पर सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल और रामलीला के आयोजक लाल बहादुर दास ने विधिवत पूजन के बाद भगवान राम का राज्याभिषेक किया। उन्हें राम दरबार में मौजूद सभी पात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। 

इस मौके पर राजा रामचंद्र की जय के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके आरती और प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर व्यवसाई अनूप छापड़िया, बलिकरन प्रसाद जायसवाल, सिद्धार्थ सिंह, सभासद सूरज मोदनवाल, धनेश वर्मा, राहुल दूबे, मनीष अग्रहरि, रवि अग्रहरि, आशीष जायसवाल,  शिव कुमार जायसवाल, विपिन पटवा, अमित पटवा, गुड्डू, दिनेश जायसवाल, कृष्ण चंद जायसवाल, सोमनाथ मिश्र,अनूप मोदनवाल, विशाल अग्रहरि, सोनल, हरिशंकर सिंह, भूषण दूबे, अनंत मिश्र, पवन जायसवाल आदि रहे।

Exit mobile version