सिद्धार्थनगर: शनिवार से लापता सर्राफा कारोबारी की तलाश में नया मोड़, परिजनों ने जताई ये आशंका

सिद्धार्थनगर में शनिवार से लापता सर्राफा कारोबारी की तलाश में नया मोड़ आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 1:29 PM IST

सिद्धार्थनगर: जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला निवासी 22 वर्षीया सुनील वर्मा का अधजला शव मोहाना सोहास रोड के पास पारसोहिया में मिला है। वह शनिवार की सुबह घर से निकले थे। मृतक के घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने इसकी तहरीर मोहना थाने में दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुनील रमवापुर चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान चलाये थे। मृतक के भाई बलिराम ने मोहाना थाना में तहरीर दी थी कि उनके भाई सुनील वर्मा रमवापुर चौराहे पर आभूषण कला केंद्र के नाम से दुकान चलाते थे। 

शनिवार देर शाम तक घर वापस नहीं आये तो खोजने निकले। इसकी सूचना थाने पर भी दिया था। काफी खोजने के बाद भी कोई पता नही चला। रविवार सुबह सुनील का शव बरामद हुआ है वह भी अधजला। घरवाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। मोहाना थानाध्यक्ष अनूप मिश्रा का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

Published : 
  • 6 April 2025, 1:29 PM IST