शुभंकर शर्मा बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप में 36वें स्थान पर

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आखिरी दौर में दो अंडर 70 के स्कोर के साथ बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप में संयुक्त 36वें स्थान पर रहे । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 September 2023, 12:16 PM IST
google-preferred

वेंटवर्थ:  भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आखिरी दौर में दो अंडर 70 के स्कोर के साथ बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप में संयुक्त 36वें स्थान पर रहे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पहले दौर में 73 के स्कोर के साथ एक समय कट से बाहर होने की कगार पर थे लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके वापसी की ।उन्होंने कुल 16 बर्डी लगाये, एक डबल बोगी और नौ बोगी किये ।

वह रेस टू दुबई दौड़ में एक पायदान ऊपर 48वें स्थान पर पहुंच गए । शीर्ष 50 को सत्र की आखिरी डी पी विश्व टूर चैम्पियनशिप में जगह मिलेगी जो नवंबर में दुबई में होगी ।

 

Published : 
  • 18 September 2023, 12:16 PM IST

Related News

No related posts found.