Site icon Hindi Dynamite News

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर BCCI अनुबंध सूची से हटे, Kolkata Knight Riders के कोच का बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर काफी समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अनफिट होने की आशंका जताई थी। पढ़िए डाइनामाइट की फुल रिपोर्ट। पढ़िए डाइनामाइट की फुल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर BCCI अनुबंध सूची से हटे, Kolkata Knight Riders के कोच का बड़ा बयान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के सितारे आजकल ठीक नहीं चल रहे हैं। उनके साथ आजकल कुछ भी सही होता नज़र नहीं आ रहा है। वह पहले से ही अपने खराब प्रदर्शन का सामना कर रहे है, मुबंई के रणजी ट्रॉफी में भी वह नहीं खेले और अब बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से उनका नाम हट गया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में मुश्किल हुआ राहुल का खेलना, श्रेयस अय्यर हो सकते है विश्व कप से बाहर 

चंद्रकांत पंडित का बड़ा बयान

बीसीसीआई की तरफ से यह बहुत बड़ा कदम उठाया गया है कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इन सबका किसी खिलाड़ी पर बुरा असर पड़ सकता है, लेकिन केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित का मानना है कि इन सब बातों का अय्यर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

चोट की समस्या

केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित का कहना है कि अय्यर को किसी ग्रेड में शामिल करना चाहिए था, क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल सकते हैं। वह चोट की समस्या से गुजर रहे थे लेकिन उनका शरीर अब फिट है।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर के शामिल होने से बड़ा प्रभाव पड़ेगा: बिश्नोई 

उन्होंने कहा कि हो सकता है भविष्य में खेली जानी वाली सीरीज में कुछ खिलाड़ी फॉर्म में ना हो, तो ऐसे में श्रेयस वहां मौजूद रहकर टीम को मजबूती दे सकते हैं। वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

आश्चर्य की बात

पंडित ने बताया कि आश्चर्य की बात यह है कि श्रेयस को वार्षिक अनुबंध के खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया। वह भारत के लिए सभी प्रारूपों के खिलाड़ी है। ऐसा बीसीसीआई ने क्यों किया वह इसके पीछे का कारण नहीं जानते।

लेकिन उनका मानना हैं कि श्रेयस अय्यर का नाम भारत के अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल होना चाहिए था। 

उन्होंने कहा कि अय्यर किसी भी ग्रेड में शामिल हो सकते है, इन सभी बातों का अय्यर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, वह लड़ेंगे और प्रदर्शन करेंगें,उनमें लड़ने की भावना हैं।

Exit mobile version