Site icon Hindi Dynamite News

फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती है श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कुछ समय के लिये फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती है श्रद्धा कपूर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कुछ समय के लिये फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती है।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

श्रद्धा इन दिनों काफी व्यस्त हैं।श्रद्धा साहो, छिछोरे और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं। श्रद्धा के लिए वर्ष 2019 काफी थकान भरा साबित हुआ है। श्रद्धा का भी ऐसा ही मानना है कि वह इस दौरान काफी थका महसूस कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया को अलविदा कहना चाहते हैं जॉन

श्रद्धा ने कहा, “मेरा शरीर बहुत दर्द कर रहा है। यह साल मेरे लिए शारीरिक रूप से काफी तीव्र रहा। मैंने तीन फिल्मों की शूटिंग की। इनमें से स्ट्रीट डांसर अगले साल रिलीज होगी। मुझे ऐसा लगता है कि अब मुझे कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए लेकिन अब साहो का प्रमोशन शुरू हो चुका है। मैं काफी एक्साइटेड हूं और ये बड़ी बात है। साहो मेरी पहली मल्टीलैंग्वल मूवी है। मुझे खुशी है कि मुझे इस बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि मैं कम समय में ही दो अलग अलग फिल्मों में नजर आऊंगी।” (वार्ता)

Exit mobile version