Site icon Hindi Dynamite News

TikTok के चक्कर में युवक ने अलमारी से निकाली बंदुक, फिर देखते ही देखते हो गया ऐसा…

टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक छात्र ने मां से जिद करके अलमारी में रखी रिवाल्वर ली, जिसकी गोली चलने से उसकी मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
TikTok के चक्कर में युवक ने अलमारी से निकाली बंदुक, फिर देखते ही देखते हो गया ऐसा…

बरेली: टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक छात्र ने मां से जिद करके अलमारी में रखी रिवाल्वर ली, जिसकी गोली चलने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- बदला लेने के लिए साले ने किया ऐसा काम, की बहन के घर पसरा मातम

सूचना पर क्षेत्राधिकारी नवाबगंज योगेंद्र कुमार और हाफिजगंज निरीक्षक एसपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।

कुमार ने बताया कि जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया भीकमपुर निवासी फौजी वीरेंद्र कुमार के 18 वर्षीय पुत्र केशव ने मां सावित्री से टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए रिवॉल्वर मांगी। मां ने जब मना किया तो उसने जिद पकड़ ली। मजबूरन मां ने अलमारी में रखी रिवाल्वर उसे दे दी।

यह भी पढ़ें: स्टेज पर दुल्हन को देखते ही दूल्‍हा हुआ बेहोश, सच्चाई आई सामने, मचा हंगामा 

उन्होंने बताया कि इसके बाद केशव की मां कमरे से बाहर जाकर कुछ काम निपटाने लगीं। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई तो मां और अन्य परिजन कमरे की ओर दौड़े। अंदर केशव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी कनपटी में गोली लगी थी। आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।  (भाषा)

 

 

 

Exit mobile version