Site icon Hindi Dynamite News

Ramayan: फिल्म रामायण की शूटिंग पूरी, जानें कौन निभा रहा किसका रोल

फिल्म रामायण की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके स्टार कॉस्ट के नाम भी सामने आ चुके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ramayan: फिल्म रामायण की शूटिंग पूरी, जानें कौन निभा रहा किसका रोल

मुंबई: 'रामायण' फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 'रामायण' में कौशल्या (Kaushalya) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो गई है। इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने रणवीर कपूर की जमकर तारीफ की।

कौशल्या का किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एक इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने रामायण (Ramayan) की कंफर्म स्टार कास्ट का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैं रामायण नाम की एक फिल्म कर रही हूं। शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं रणबीर के साथ कौशल्या का किरदार निभा रही हूं। फिल्म में रवि दुबे लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं।

रणवीर एक शानदार एक्टर
इंदिरा कृष्णन (Indira Krishnan) ने आगे कहा कि फिल्म 100 प्रतिशत सुपरहिट है, क्योंकि फिल्म में सीन बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि अरुण गोविल फिल्म में दशरत के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में वो वाकई दशरथ जैसे दिखते हैं। इंदिरा कृष्णन ने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रणवीर एक शानदार एक्टर हैं। वो एक आम आदमी से जुड़ सकते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में जिस तरह से मेरी इज्जत की है, मुझे नहीं लगता किसी और ने की होगी। 

Exit mobile version