Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना, एक बेड पर मिले चार शव, पहले पत्नी व दो बच्चों की हत्या, फिर शख्स ने खुद को जलाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही बेड पर चार शव बरामद किये गये। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना, एक बेड पर मिले चार शव, पहले पत्नी व दो बच्चों की हत्या, फिर शख्स ने खुद को जलाकर मार डाला

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में गोला थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पारिवारिक कलह के कारण एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिर आरोपी ने खुद को जलाकर मार डाला। घर के अंदर एक ही बेड पर चार शव बरामद किये गये। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घर में आग लगने के कारण चारों लोगों की मौत हुई है। लेकिन स्थानीय लोग पुलिस की थ्योरी को नकार रहे हैं। बहरहाल, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल दहलाने वाली यह घटना गोला थाना इलाके के देवकली गांव में शनिवार की देर रात की है। संदिग्ध स्थितियों में यहां घर के अंदर पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। 

रविवार को सुबह जह घर से धुआं निकल रहा था तो स्थानीय लोग गेट तोड़कर घर के अंदर घुसे। घर के अंदर एक ही बिस्तर पर चार शवों को देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच की। उधर, सूचना पाकर पहुंचे मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। 

मृतकों में परिवार के मुखिया इंद्र बहादुर (42 साल), उसकी पत्नी सुशीला देवी (38), पुत्री चांदनी (10) और पुत्र आर्यन (8 ) शामिल हैं। चारों का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था। इंद्र बहादुर सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

महिला के शरीर पर कई जगह कटने का निशान भी मौजूद हैं। मौके पर देखने से लग रहा है कि आग लगने के पूर्व संघर्ष भी हुआ है। कमरे से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया की घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। मृतका सुशीला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version