Site icon Hindi Dynamite News

Shiv Pratap Shukla: गोरखपुर के शिव प्रताप शुक्ला को बनाया गया राज्यपाल, पढ़ें कहां के बने गवर्नर

गोरखपुर मूल के वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला को रविवार को राज्यपाल के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कहां के गवर्नर बने शिव प्रताप शुक्ला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shiv Pratap Shukla: गोरखपुर के शिव प्रताप शुक्ला को बनाया गया राज्यपाल, पढ़ें कहां के बने गवर्नर

नई दिल्ली: गोरखपुर मूल के वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा से सांसद शिव प्रताप शुक्ला को रविवार को हिमाचल प्रदेश के नये राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। वे वहां राजेंद्र आर्लेकर का स्थान लेंगे। शिव प्रताप शुक्ला को नई जिम्मेदारी दिये जाने के साथ ही राष्ट्रपति ने देश के कुल 13 राज्यों के राज्यपालों और उपराज्यपालों को बदल दिया है। 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी शिव प्रताप शुक्ला केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री व राज्य मंत्री भी रहे हैं। वे यूपी में चार बार विधायक भी रहे।

उन्होंने  एबीवीपी से जुड़े और उसके बाद छात्र राजनीति शुरू की थी।  साल 1989 में उत्तर प्रदेश में वह विधानसभा चुनाव लड़े इस दौरान वह उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रहे।  शिव प्रताप शुक्ला ने 1989 में आम चुनावों में प्रचार किया और कांग्रेस के सुनील शास्त्री को हराकर उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए। वे चार बार 1989, 1991, 1993 और 1996 में विधानसभा सदस्य चुने गए थे।

वे भारतीय जनता पार्टी-बहुजन समाज पार्टी सरकार में 1996-1998 में वह जेल मंत्री थे। साथ ही 1998-2002 में राजनाथ सिंह की भाजपा सरकार के तहत बाद में ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं। साल 2002 में वे गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे।

Exit mobile version