Site icon Hindi Dynamite News

Sheikh Hasina Resigns: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद जारी, जानिए किसे मिलेगी पीएम की कमान

बांग्लादेश में उथल पुथल के बाद नई सरकार बनाने की जोड़तोड़ तेज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sheikh Hasina Resigns: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद जारी, जानिए किसे मिलेगी पीएम की कमान

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में हैं और ऐसी खबरें हैं कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं। वहीं बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस

इस बीच देश के सेना प्रमुख ने कहा है कि वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनवाएंगे। वहीं आंदोलन के प्रमुख आयोजकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव दिया है।

मौजूदा समय में सेना ने शांति कायम करने की जिम्मेदारी उठा ली है। इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया है। खालिदा जिया कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं। शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया। 

इस बीच बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के आयोजकों ने नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस (Dr Mohammad Yunus) को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में आंदोलनकारियों के नेताओं ने मंगलवार तड़के प्रस्ताव का ऐलान किया। उन्होंने अंतरिम सरकार के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार की है। जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को सलाहकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमां आज स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे प्रदर्शनकारियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version