Site icon Hindi Dynamite News

Union Budget 2021: बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट पेशकश के बाद शेयर बाजार भी झूम उठा है। सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बजट को देखते हुए बाजार में लगातार हलचल जारी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Union Budget 2021: बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। बजट का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। आज शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1674 अंक चढ़कर 47,960.38 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 455.45 अंकों की तेजी के बाद 14,090.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: वाहनों के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान, जानिए इस पॉलिसी के बारे में 

बजट वाले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 26 के शेयर में बढ़त रही। बाजार में सुबह से ही तेजी थी। बजट से पहले ही सेंसेक्स 500 अंक चढ़ चुका था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे-जैसे बजट भाषण पढ़ती गईं शेयर बाजार की तेजी बढ़ती गई। जब उन्होंने घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोहा और इस्पात समेत कई प्रकार के कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क घटाने और तैयार सामान पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा की शेयर बाजार एकदम से उछल गया।

यह भी पढ़ें: आम बजट से मिडिल क्लास को मिली निराशा, टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं   

वित्त मंत्री का बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 850.80 अंक 1.84% की बढ़त के साथ 47,136.57 और निफ्टी 230.95 अंकों की मजबूती के बाद 3,865.55 पर कारोबार कर रहे थे।

Exit mobile version