Site icon Hindi Dynamite News

यूपी का यह शहर भी जुड़ेगा हवाई सेवा से, अगल 6 माह में शुरू होंगी विमान सेवाएं

उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी तेजी से विस्तारित और मजबूत होती जा रही है। यूपी का एक शहर जल्द से विमान सेवा से जुड़ेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी का यह शहर भी जुड़ेगा हवाई सेवा से, अगल 6 माह में शुरू होंगी विमान सेवाएं

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी तेजी से विस्तारित और मजबूत होती जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से अगले छह महीनों में हवाई सेवा शुरू होने की संभावना है। सहारनपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का काम लगातार जारी है। इसके लिये सरसावा एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है।

अब तक सरसावा एयरपोर्ट का उपयोग एयर फोर्स द्वारा किया जाता रहा है। इसी के पास नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। सरसावा में एयरपोर्ट के लिए जमीन भी काफी पहले तलाश कर ली गई थी। 

गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने गुरुवार को यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में हवाई सेवा अगले छह महीनों में शुरू हो जायेगी। सहारनपुर की कनेक्टिविटी पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुई है। सहारनपुर एयर कनेक्टिविटी कई मायनों में बेहद उपयोगी साबित होगी। 

सहारनपुर से उत्तराखंड (देहरादून), हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर, हरियाणा के लिये आवाजाही सुगम और ज्य़ादा आसान होगी। सहारनपुर उत्तराखंड समेत आसपास के कई शहरों का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र भी है।

अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि सहारनपुर से अम्बाला और रूड़की मार्ग का कार्य भी प्रगति पर है। देहरादून इकोनिमिक कोरीडोर निर्माणाधीन है। सरसावा एयरपोर्ट पर भी जल्दी ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी और अगले छह माह में जिला विकास की नयी उडान भरेगा।

Exit mobile version