Site icon Hindi Dynamite News

उज्जैन: महाकाल मंदिर में टला बड़ा हादसा, CM समेत कई VIP की मौजूदगी में भगदड़ जैसे हालात, कई घायल, देखिये वीडियो

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थिति महाकालेश्वर मंदिर में भगदड़ जैसे हालात होने के चलते कई महिलाएं व बच्चे घायल हो गए। मंदिर में दर्शन के दौरान CM समेत कई VIP की मौजूदगी में यह घटना हुई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उज्जैन: महाकाल मंदिर में टला बड़ा हादसा, CM समेत कई VIP की मौजूदगी में भगदड़ जैसे हालात, कई घायल, देखिये वीडियो

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थिति महाकालेश्वर मंदिर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समेत कई वीआईपी दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान भारी भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया। भगदड़ जैसे हालात होने के चलते कई महिलाएं व बच्चे घायल हो गए। मंदिर में दर्शन के लिये लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गये, जिससे कई लोगों के चोटिल होने की खबर है।  

जानकारी के मुताबिक सावन के पहले सोमवार के मौके पर यहां सीएम समेत कई वीआईपी पहुचे थे। मंदिर में दर्शन करने के लिए आए लोगों में वीआईपी के साथ दर्शन करने की होड़ मच गई, जिसके चलते मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मी भी भीड़ को काबू न कर सके। घटना में कई लोग घायल हो गये।  

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में  साफ नजर आ रहा है कि मंदिर में दर्शन के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को भीड़ के काबू करने के लिये भारी मशक्कत करना पड़ रहा है। अचानक लोग मंदिर में घुसने का जबरन प्रयास करते हैं और गेट गिर जाता है। जिससे कई लोग गिर गये।  

श्रद्धालु सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए धक्का-मुक्की के साथ अंदर घुसने लगे जिससे भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। बताया जाता है कि घटना में कई लोग घायल हो गये हैं। 

Exit mobile version