Site icon Hindi Dynamite News

Unemployment Allowance: बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने समेत की कई घोषणाएं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई अहम घोषणाएं की हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Unemployment Allowance: बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने समेत की कई घोषणाएं

जगदलपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई अहम घोषणाएं की हैं।

बघेल ने गणतंत्र दिवस पर आज बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण और परेड की सलामी लेने के बाद सम्बोधन में अपने चुनावी घोषणा पत्र के एक और अहम वादे को पूरा करने का ऐलान करते हुए कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

उन्होने इसके साथ ही प्रदेश में आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी। (वार्ता)

Exit mobile version